जीत हासिल होते देख सनी देओल ने मोदी को लेकर बोल डाली ये बात




मुंबई: लोकसभा चुनाव Chunav ka result। इस बार बहुत सारे स्टार्स चुनाव मैदान में हैं और सभी स्टार्स ने जमकर कैम्पेन किया है। बाॅलीवुड एक्टर सनी देओल भी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं। सनी गुदरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। गुरदासपुर में भाजपा प्रत्‍याशी व बॉलीवुड स्‍टार सनी देओल आगे हैं। सनी देओल ने अपनी जीत के रुझान पर मीड‍िया से बातचीत में कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मोदी जी जीत रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी जीत हो रही है। अब बस मेरा एक ही उद्देश्य है कि मुझे जो जीत मिली है, उसके बदले में काम करूं। अपने क्षेत्र को बेहतर बना सकूं। यही मेरी ज‍िम्मेदारी है। लोगों ने जो प्यार द‍िया उससे बहुत खुशी है। मैं यहां कोई इरादा लेकर नहीं आया था, बस अपना काम करूंगा। खुश हूं कि जीत मिल रही है।।





बता दें कि सनी देओल के चुनावी प्रचार में पूरा देओल पर‍िवार जुटा था। धर्मेंद्र ने कई इंटरव्यू में कहा था कि जीत हमारी होगी, मैं ये बात जानता हूं। मैंने सनी को भी कहा है कि लोग हमें बहुत प्यार करते हैं



Dosto Agar aapko Koi news achi lagi ho to hamare website ko satale aur comment Karke bataye ki aapko kaisa laga thank you

टिप्पणियाँ

Popular Posts

Kalakaar The Drama 2019 Hindi Dubbed 480p HDRip 350mb

Rambo Last Blood 2019 Dual Audio Hindi 720p HDCAM 800mb