भाजपा के पूर्व सांसद समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल




कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो से प्रभावित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं चंदौली से पूर्व सांसद आनंद रत्न मौर्या समेत कई नेता गुरुवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्या ग्रहण की। श्री मौर्य के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह एवं पूर्व विधान पार्षद राजेदव सिंह ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया।

श्री मौर्या वर्ष 1991 से 1998 के दौरान चंदौली से तीन बार सांसद चुने गए थे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद तीनों नेताओं ने कहा कि वे वाराणसी में पार्टी के प्रत्याशी अयज राय के लिए जोरशोर से प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की नीतियों और श्रीमती वाड्रा के सकारात्मक राजनीति सोच से प्रभावित होकर राजनीति में नई पारी की शुरुआत की है।

श्री राजबब्बर ने तीनों नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश में राजन ।


Thanks all ..

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

Kalakaar The Drama 2019 Hindi Dubbed 480p HDRip 350mb

Rambo Last Blood 2019 Dual Audio Hindi 720p HDCAM 800mb