बिना तेरे लिए दुल्हन पहुंच गई ससुराल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बारात में दावत को लेकर विवाद हुआ तो दुल्हन बिना फेरे लिए कार में बैठकर ससुराल चली गई। हालांकि बाद में दोनों ने भोगांव के शिव मंदिर में दोनों की शादी की। फिल्मी अंदाज में ये अनोखी शादी मंगलवार को हुई। अजंट सिंह राजपूत के पुत्र भानुप्रताप की शादी आज्ञाराम की पुत्री मंजू के साथ तय हुई थी। 13 मई को भानुप्रताप
बारात लेकर नगला बाले पहुंच गया। वहां बारात का स्वागत सत्कार हुआ। इसी दौरान भोजन के विवाद में घराती व बाराती आपस मे भिड़ गए। बात बढ़ी तो लड़की के पिता आज्ञाराम ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद दूल्हा भानू प्रताप ने दुल्हन मंजू से फोन पर कहा कि हम लोग जा रहे हैं, तुम्हें शादी करनी है तो आ जाओ।



Thanks all

टिप्पणियाँ

Popular Posts

Kalakaar The Drama 2019 Hindi Dubbed 480p HDRip 350mb

Rambo Last Blood 2019 Dual Audio Hindi 720p HDCAM 800mb